मुरादाबाद: युवाओं की साहित्यिक संस्था अल्फाज़ अपने फाउंडेशन ने अपने पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘शब्द और संस्कृति’ नामक कवि सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन पीलीकोठी स्थित राजा इंटर कॉलेज में किया गया, जहाँ मुरादाबाद के साथ-साथ देशभर के प्रतिष्ठित कवि और साहित्यकारों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका अभिव्यक्ति सिन्हा और सह-संस्थापक अमर सक्सैना की अगुवाई में, संस्था ने विश्वविख्यात युवा कवियों की महफ़िल सजाई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक रितेश गुप्ता, ओमप्रकाश शास्त्री और प्रिया अग्रवाल उपस्थित रहे। इसके साथ ही शिक्षा और कला जगत की कई प्रमुख हस्तियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस दौरान चंदौसी की पीहू डांस एकेडमी और गुरुकुल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की शुरुआत की।
कवि सम्मेलन में आगरा की डॉ. रुचि चतुर्वेदी, जबलपुर की मनिका दुबे, नागपुर की श्रद्धा शौर्य, रुद्रपुर के डॉ. जयंत शाह और मुरादाबाद के राहुल शर्मा जैसे प्रमुख कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का दिल जीत लिया। सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
अल्फाज़ के पांच वर्ष पूरे होने पर टीम के सदस्यों उत्कर्ष अग्रवाल और आकृति सिन्हा को बेस्ट टीम मेंबर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, और सभी उपस्थित लोगों को भोजन कराया गया।
कार्यक्रम के अंत में अभिव्यक्ति और अमर सक्सैना ने आभार व्यक्त किया और श्रोताओं ने अल्फाज़ टीम की सराहना की, जिन्होंने मुरादाबाद में साहित्य और संस्कृति को इस तरह से प्रस्तुत करने का अनोखा अवसर प्रदान किया।