पायल गौड़ बनीं रोटरी जिला 3100 की सबसे युवा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर

Holi Ad3

सिकंदराबाद – नगर निवासी पायल गौड़ को रोटरी मंडल 3100 की सबसे युवा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बनाया गया है। इतनी कम उम्र में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बनकर उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाया है। उनके युवा कंधों पर इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनका गवर्नर बनना महिला सशक्तिकरण की भी एक मिसाल है। पायल गौर वर्ष 2026-27 मैं ये पद संभालेंगी। यह घोषणा सिर्फ उनकी अद्वितीय प्रतिभा को ही नहीं दर्शाती, बल्कि युवाओं को उत्कृष्टता की दिशा में प्रेरित करती है।पायल गौड़ ने रोटरी के संगठनात्मक विकास में अपने समर्पण और नेतृत्व कौशल का प्रदर्शन किया है। उनकी योजनाओं में युवाओं और समाज के विकास को मजबूती से अग्रणी बनाने का संकल्प है।पायल गौड़ के परिवार से वर्ष 2022-23 में उनके ससुर दिनेश कुमार शर्मा भी मंडल 3100 के गवर्नर पद को सुशोभित कर चुके हैं।
उन्होंने अपने कार्यकाल में नए कीर्तिमान स्थापित किए और सिकंदराबाद शहर को उत्तम श्रेणी का डायलिसिस सेंटर एवं आँखो का अस्पताल भी दिया।

 

 

Holi Ad2
Leave A Reply

Your email address will not be published.