पौड़ी गढ़वाल: गुमखाल के पास द्वारिखाल में हुआ भीषण हादसा
दिल्ली से पौड़ी गढ़वाल के अपने गांव लौट रहे एक परिवार की कार गुमखाल के पास द्वारिखाल में खाई में गिर गई, जिससे पति-पत्नी और उनके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाली घटना उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कुत्तारगांव निवासी परिवार के साथ घटी।
मृतकों के नाम:
- विनोद सिंह नेगी (पुत्र श्री सोहन सिंह, उम्र 59 वर्ष, निवासी कुठारगांव, पौड़ी गढ़वाल)
- गौरव (पुत्र श्री विनोद सिंह नेगी, उम्र 26 वर्ष, निवासी कुठारगांव, पौड़ी गढ़वाल)
- चंपा देवी (पत्नी श्री विनोद सिंह नेगी, उम्र 57 वर्ष, निवासी कुठारगांव, पौड़ी गढ़वाल)
यह हादसा परिवार के लिए बड़ी त्रासदी बनकर सामने आया है और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।