पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने नितिन गडकरी से मुलाकात कर NH-22 से NH-31 तक सड़क विस्तारीकरण की मांग की
नई दिल्ली। पटना साहिब से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज, 27 मार्च 2025, को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने NH-22 पुनपुन के निकट से NH-31 दीदारगंज तक (भाया SH-01 गौरीचक पुनपुन सुरक्षा बांध सह पथ) सड़क के विस्तारीकरण एवं चौड़ीकरण की मांग की।
मंत्री नितिन गडकरी ने दी त्वरित कार्यवाही का आश्वासन
सांसद श्री रविशंकर प्रसाद के आग्रह पर माननीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने सहमति जताई और तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि सितंबर 2024 में भी श्री रविशंकर प्रसाद ने इस मांग को लेकर नितिन गडकरी से मुलाकात की थी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी की थी चर्चा
विगत माह ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान श्री रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी इस सड़क के विस्तारीकरण एवं चौड़ीकरण पर चर्चा की थी। मुख्यमंत्री ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए थे, जिसे संबंधित विभाग ने गत माह भेज भी दिया।
योजना से लाखों लोगों को मिलेगा लाभ
इस सड़क के चौड़ीकरण से निम्नलिखित लाभ होंगे:
फतुहा इंडस्ट्रियल एरिया से बख्तियारपुर-दीदारगंज होते हुए गया तक आवागमन सुगम होगा।
सड़क पर ट्रैफिक दबाव कम होगा, जिससे जाम की समस्या हल होगी।
दीदारगंज के पास 26 किलोमीटर लंबे गंगा पाथवे से सीधा जुड़ाव होगा, जिससे पटना के लोगों को सहूलियत मिलेगी।
कंडाप, लंका कछुआरा, गोपालपुर, गौरीचक, माधवपुर, पुनपुन आदि क्षेत्रों के लाखों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
NH-22 से NH-31 का सीधा जुड़ाव पटना में रिंग रोड की तरह काम करेगा।
इस सड़क के माध्यम से NH-22 से NH-31 होते हुए राजेंद्र सेतु और भागलपुर के रास्ते पश्चिम बंगाल तक आवागमन सुगम होगा।
पटना के विकास में एक और बड़ा कदम
इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना से पटना और बिहार के विभिन्न क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे आर्थिक और औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। सांसद रविशंकर प्रसाद ने सरकार की तत्परता की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि इस योजना से लाखों लोगों को लाभ मिलेगा और पटना के यातायात व्यवस्था को सुधारने में यह मील का पत्थर साबित होगी।