पटना साहिब से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज निर्माणाधीन नये इन्टीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का किया निरीक्षण

पटना साहिब से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज निर्माणाधीन नये इन्टीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का निरीक्षण किया और नये बिल्डिंग के विकास कार्यों को लेकर संतोष व्यक्त किया

पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज पटना हवाई अड्डे का निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया। उनके साथ में बिहार सरकार में मंत्री निति नवीन जी सहित अन्य पदाधिकारी जीएम प्रोजेक्ट जॉयदीप गाँगुली, एयरपोर्ट निदेशक उमाशंकर, टर्मिनल मैनेजर आनन्द सत्संगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
श्री प्रसाद स्वयं सभी स्थानों पर घूमकर जायजा लिया और उनसे चल रहे कार्यों की जानकारी लिया। श्री प्रसाद ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा यह कार्य प्रथम चरण अप्रैल महीना तक पूरा करने का आग्रह किया ताकि यात्रियों को सुविधा मिलने शुरू हो सके। श्री प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वे पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करेंगे कि वे आगामी बिहार दौरे पर इस नए टर्मिनल का उद्घाटन करने के लिए सहमति प्रदान करें क्योंकि यह एयरपोर्ट बिहार के लिए बड़ी सौगात है।

बिहार के लाखों यात्रियों को इस एयरपोर्ट के कायाकल्प से बेहतर सुविधा मिलेगी । अनुमानित 14 सौ करोड़ की लागत से नए टर्मिनल भवन एवं यात्रि सुविधाओं का कार्य हो रहा है। साथ ही उड़ान स्कीम के अंतर्गत पटना के अलावा बिहटा, पूर्णिया, भागलपुर में भी नए एयरपोर्ट का निर्माण प्रस्तावित है तथा भागलपुर एवं राजगीर में दो नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की घोषणा इस नए बजट में भी की जा चुकी है। साथ ही श्री प्रसाद ने प्रोजेक्ट मैनेजर से आग्रह किया कि कुछ ऐसी दृश्य को दर्शाया जाए जो बिहार के विरासत और परंपरा का प्रतिबिंब हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.