पतंजलि योग परिवार ऐलनाबाद ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

योग साधकों ने योग प्राणायाम व सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया

ऐलनाबाद: शहर के गौशाला रोड़ स्थित पतंजलि योग परिवार ऐलनाबाद द्वारा स्थानीय सनातन धर्मशाला में निरंतर चल रही मस्त आदर्श निःशुल्क योग कक्षा में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य योग शिक्षक हेमराज सपरा ने ओउम् गायत्री मंत्र और प्रार्थना करवाई।

स्वामी विवेकानंद को किया नमन

राष्ट्रीय युवा दिवस के महोत्सव के तहत सभी योग साधकों ने योग प्राणायाम और सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हेमराज सपरा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद भारतीय संस्कृति को विश्व स्तर पर स्थापित करने वाले महान नेता थे और उनका जीवन भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

राष्ट्रीय युवा दिवस का महत्व

हेमराज सपरा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्णयानुसार 1984 ई. को ‘अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष’ घोषित किया गया था और तब से भारत सरकार ने 12 जनवरी, स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। स्वामी विवेकानंद ने भारतीय युवकों को अपने आदर्श और विचारों से प्रेरित किया और उनका योगदान भारत की युवा पीढ़ी के लिए अमूल्य रहेगा।

सम्मानित अतिथि और उपस्थित लोग

इस कार्यक्रम में डा. राजगोपाल बैनीवाल, मास्टर राजेन्द्र प्रसाद, श्रवण बंसल, नवशेर सिंह, महेश मित्तल, नरेश तनेजा, दुर्गा प्रसाद, सुभाष तलवाड़ीया, नरेंद्र चावला, अजय कुमार सरदाना, रोहतास कुमार, सुरेश कुमार बंसल, संजय कुमार, निरंजन गीदड़ा बंसल, मीनाक्षी कानसरिया, मोनिका गर्ग, किरन शर्मा, सन्तों देवी, सीमा तनेजा, नीलम चावला, मनजीत कौर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

अंत में मुख्य योग शिक्षक हेमराज सपरा ने सभी का धन्यवाद किया और शुभकामनाएं दीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.