ऐलनाबाद : शहर की प्रतिष्ठित संस्था पतंजलि योग परिवार द्वारा सनातन धर्मशाला में आयोजित निःशुल्क मस्त आदर्श योग कक्षा में आज भारत स्वाभिमान स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य योग शिक्षक हेमराज सपरा ने ओउम् गायत्री मंत्र और प्रार्थना के साथ योग प्राणायाम एवं आसनों का अभ्यास कराया।
पतंजलि परिवार के 30 वर्षों की सफलता का उत्सव
पतंजलि भारत स्वाभिमान न्यास एवं योग मंदिर ट्रस्ट संस्थान के 30 वर्षों की सफलता का जश्न मनाते हुए हेमराज सपरा ने सभी योग साधकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, पतंजलि वेलनेस और सनातन वैदिक संस्कृति को फैलाने में योगऋषि स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के योगदान को विशेष रूप से सराहा। उनके निष्काम सेवा, साधना और संघर्ष के परिणामस्वरूप आज योग और आयुर्वेद को विश्व स्तर पर सम्मान मिला है।
पतंजलि योग परिवार की निरंतर सेवा की कामना
पतंजलि योग परिवार ने स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर भजन और हवन-यज्ञ का आयोजन कर भगवान से प्रार्थना की कि वे इसी तरह देश सेवा में अपने जीवन को समर्पित करते रहें।
समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर जनता वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद अग्रवाल, संगठन मंत्री राज गोपाल बेनीवाल, मीडिया प्रभारी नवशेर सिंह, कोषाध्यक्ष श्रवण बंसल, सहयोग शिक्षक हुकम सिंह, निरंजन गिदड़ा, दुर्गादत्त, विजय गर्ग, नरेश तनेजा, तहसील प्रभारी गीता बेनीवाल, योग शिक्षिका सरोज सपरा, ग्रामीण प्रभारी माता छिन्द्र कौर, मोनिका गर्ग, मीनाक्षी कानसरिया, किरन शर्मा सहित कई साधक उपस्थित थे।
समारोह के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।