नगर निगम चुनाव को फ्री एंड फेयर करवाने के बने भागीदार : सीईओ सतबीर मान
-सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने नगर निगम चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक
फरीदाबाद, 14 फरवरी। जिला प्रशासन फरीदाबाद की ओर से आगामी 02 मार्च को होने वाले नगर निगम चुनाव की चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रशासनिक स्तर पर सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं। शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने पोलिंग स्टेशन की ड्राफ्ट लिस्ट विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सौंपकर समीक्षा बैठक की।
जिला परिषद फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतबीर मान ने बताया कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की हिदायतानुसार नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशी 11 से 17 फरवरी तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक राजपत्रित अवकाश को छोडक़र सभी कार्य दिवस के दौरान अपना नामांकन दाखिल करवा सकेंगे। मंगलवार 18 फरवरी को नामांकन की जांच का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम चुनाव के लिए आवेदन करने वाले प्रत्याशी 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। बुधवार 19 फरवरी को दोपहर 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे। इसके बाद 19 फरवरी को ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों व मतदान केंद्रों की सूची निर्धारित स्थान पर चस्पा करवाई जाएगी। रविवार 2 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। वहीं 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना करवाई जाएगी।
इस अवसर पर सीटीएम अंकित कुमार, नगर निगम संयुक्त आयुक्त करण सिंह भदौरिया, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में भाजपा से अश्विनी गुलाटी, जेजेपी से प्रेम सिंह धनखड़, इंडियन नेशनल कांग्रेस से सुमित गौड़ सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।