बदायूं: समग्र शिक्षा समेकित शिक्षा अंतर्गत अभिभावक परामर्श कार्यक्रम का आयोजन नगर क्षेत्र में हुआ

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह , जिला समन्वयक समेकित शिक्षा जितेंद्र सिंह के निर्देशन में आयोजन किया गया ।
समेकित शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की विद्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए आज नगर क्षेत्र बदायूं में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की बैठक का आयोजन उच्चप्रथमिक विद्यालय कन्या नगर बदायूं पर आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर प्रेमसुख गंगवार ने करके उपस्थित अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा किस भी अभिभाक निराशा से बचें ,सकारात्मक रहें बच्चों को घर पर अभ्यास कराते रहे और बच्चों में सुधार आएगा ।जिन अभिभावकों के बच्चे नियमित विद्यालय जाते है उनके बच्चों औरभिभावकों को सम्मानित कर प्रेरित किये।
हुरिया रब्बी कक्षा 7 , ईशु ठाकुर कक्षा 2 ने अपने कक्षा की कविता सुनाई जिसके लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सम्मानित किये ।
प्रधानाध्यापिका उच्चप्रथमिक विद्यालय कन्या मेहरजबीं ने अनुरोध किया की बच्चों को नियमियत विद्यालय भेजें सुधार होगा।
रिसोर्स पर्सन ,स्पेशल एजुकेटर राजेश कुमार मौर्य ने गम्भीर बच्चों को घर पर टी एल एम का उपयोग कर वास्तविक वस्तु ,चित्र नाम का सहसम्बन्ध बनाकर सीखाया जाय तो आसानी से सीखते है ।
स्पेशल एजुकेटर रज्जन सिंह ने समेकित शिक्षा योजना ,उपकरण का उपयोग , वर्क बुक , दिव्यांग शिक्षा अधिकार अधिनियम 2016 की जानकारी दिए ।
मॉडल पर्सन के रूप में डॉ शोएब फिशथरेपिस्ट उपस्थित रहकर अनम, इशानी पाल ,खुसी को घर पर अभ्यास कराने के लिए अभ्यास कराकर दिखाए और नियमित अभ्यास करने को अभिभावकों को कहा ।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मो मज़हर अहमद संविलियन स्कूल शोथा उपस्थित रहे, स्पेशल एजुकेटर दुर्गेश प्रताप सिंह ने सभी अभिभावकों का रजिस्ट्रेशन कार्य किये। उपस्थित सभी अभिभावकों व बच्चों को भोजन पैकेट दिया गया।
कार्यालय नगर संसाधन केंद्र से अमित चौबे , आयुष सक्सेना , दीपू , उपस्थित रहकर सहयोग किये। स्पेशल एजुकेटर राजेश कुमार मौर्य ने कार्यक्रम का संचालन किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.