मीरापुर क्षेत्र में पंचायत का फैसला, प्रेमिका से मिलने पहुँचे प्रेमी संग होगा निकाह

प्रेमिका से रात में मिलने पहुँचे प्रेमी को परिजनों ने पकड़ा था रंगेहाथ

मीरापुर। रिश्तेदार युवती के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग के चलते रात्रि में प्रेमिका से मिलने पहुँचे प्रेमी युवक को परिजनों ने मौके पर पकड़ लिया तथा पिटाई कर मौके पर पुलिस को बुलाकर पुलिस को सौंप दिया,बाद में प्रेमी युवक के परिजनों के आने पर दोनों पक्षों के बीच हुई पंचायत में प्रेमी-प्रेमिका के निकाह कराने का फैसला लिया गया तथा 6 माह बाद दोनों का निकाह कराने का निर्णय लिया गया।

मेरठ जनपद के एक गांव निवासी युवक की ननिहाल मीरापुर क्षेत्र के एक गांव में है युवक का अपनी ननिहाल में आना जाना था इसी दौरान युवक का अपने पारिवरिक मामा की पुत्री के साथ प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया।इसी के चलते प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से फोन पर बात करके शनिवार की देररात्रि परिजनों की चोरी से प्रेमिका से मिलने मेरठ से प्रेमिका के घर पहुँच गया तथा प्रेमिका से दरवाजा खुलवाकर उसके कमरें में पहुँच गया,इस दौरान प्रेमिका के परिजनों की आंख खुल गई तो उन्होंने प्रेमी युवक को मौके पर पकड़ लिया तथा उसकी जमकर पिटाई की और रात्रि में ही पुलिस को बुलाकर प्रेमी युवक को पुलिस को सौंप दिया तथा प्रेमी युवक के परिजनों को मामले की सूचना दी तो रात्रि में ही प्रेमी युवक के परिजन अन्य रिश्तेदारों के साथ वहाँ पहुँच गए और मामलें को लेकर प्रेमिका के परिजनों से बात की किन्तु प्रेमिका युवती के परिजन अपनी मान-मर्यादा को लेकर प्रेमी युवक को जेल भिजवाने की जिद पर अड़ गए।जिसके बाद मामलें को लेकर दोनों पक्षों व रिश्तेदारों की एक पंचायत हुई तथा पंचायत में प्रेमी युवक को सबक सिखाने का निर्णय लिया गया तथा पंचायत ने अपना फैसला सुनाते हुए प्रेमी युवक व प्रेमिका युवती का आपस में निकाह कराने का निर्णय लिया।पंचायत के फैसले पर दोनों पक्ष सहमत हो गए तथा 6 माह के भीतर प्रेमी-प्रेमिका का निकाह कराने का निर्णय लिया गया।उसके बाद प्रेमी युवक को पुलिस से छुड़ाया गया।उक्त मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।….कुछ लोगों द्वारा मामले की जानकारी मिली कि मेरठ क्षेत्र के युवक का अपने ननिहाल की युवती के साथ प्रेम प्रसंग था युवक रात्रि में उसी से मिलने आया था जिसके बाद दोनों पक्षों ने आपस मे दोनों के निकाह की बात तय कर समझौता कर लिया।युवक को पुलिस को नही सौंपा गया था न ही पुलिस को कोई सूचना उक्त लोगों ने दी।रवेन्द्र सिंह यादव प्रभारी निरीक्षक थाना मीरापुर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.