पाकिस्तानी गंगा भारती बच्ची ने लिया भारत की सरहद पर जन्म

अटारी: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सांगड़ जिले से 49 हिन्दू तीर्थयात्रियों का एक जत्था भारत पहुंचा, जिसमें माया नाम की एक महिला भी शामिल थी। यह जत्था भारत के जोधपुर और हरिद्वार जैसे पवित्र स्थलों पर दर्शन करने आया है और इन्हें 25 दिन का वीजा मिला है।

इस यात्रा के दौरान माया को अचानक दर्द हुआ और उसे अस्पताल ले जाया गया। हैरान करने वाली बात यह है कि माया ने भारत के अटारी स्थित बाबा दीप सिंह अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। इस नवजात बच्ची का नाम माया और उसके परिवार ने “गंगा भारती” रखा।

जैसे ही हिंदू जत्थे के अन्य सदस्य इस खबर से अवगत हुए, उनके चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि वे भारत आए और उनके परिवार में एक बच्ची का जन्म हुआ, जिसे गंगा भारती नाम दिया गया है।

बच्ची के पिता खानू ने मीडिया से बातचीत में बताया, “हम लोग दोपहर को अटारी वाघा बॉर्डर पर पहुंचे, तभी मेरी पत्नी माया को अचानक दर्द होने लगा। बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ अधिकारियों ने हमारी मदद की और हमें अस्पताल ले जाया, जहां माया ने बच्ची को जन्म दिया। यह हमारा आठवां बच्चा है, जिसमें से छह लड़कियां और दो लड़के हैं, एक लड़की की शादी भी हो चुकी है।”

खानू ने आगे कहा, “हमें भारत देश बहुत अच्छा लगता है, और अब हमारे घर में बच्ची का जन्म हुआ है। हम बहुत खुश हैं और अब हम भारत में ही रहना चाहते हैं।”

यह घटना दोनों देशों के बीच मानवता की एक मिसाल बनकर सामने आई है और इसने भारतीय सरहद पर एक नई उम्मीद और दोस्ती का प्रतीक स्थापित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.