पद्म भूषण उस्ताद राशिद खान हमेशा जिंदा हैं

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त उस्ताद राशिद खान जिंदा रहेंगे करोड़ों लोगों के दिलों में जिंदा है जिंदा थे और जिंदा ही रहेंगे

बदायूं।आज दिनांक 12-1-2024 को उनके निजी आवास पर आज तीजा की फतिहा के उपरांत उनके बेटे अरमान खान की दस्तारबंदी की रस्म अदा की गई। उनकी पत्नी जोइता बासु खान और उनकी सुपुत्रियां सुहा खान एवं शाओना खान, डीन टी एफ एन डा० कविता अरोरा , विलाल खान, आदि ने मदरसा दारुल उलूमके कारी अब्दुल रसूल साहब की सरपरस्ती में उनके सर पर पगड़ी बांधकर की गयी ।

Padma Bhushan Ustad Rashid Khan is always aliveवह अपने पिता के पद चिन्हो पर चलने की दुआ दी । इस अवसर पर चेयरपर्सन फातिमा , पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव , मीडिया प्रभारी इन्तजार हुसैन , इजहार अहमद, , आमिर सुल्तानी, समन रज़ा आदि लोग उपस्थित रहे।
बदायूं का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकने का समय आ गया है और जिसका प्रारम्भ 14 फरवरी 2024 को प्रारंभ होने जा रहा जिसमें अरमान खान और विभिन्न कलाकार प्रतिभाग करेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.