देखरेख के अभाव में बंद पड़े है कोरोना कॉल में लोगों के लिए संजीवनी बने ऑक्सीजन प्लांट: कुमारी सैलजा
कहा- जहां-जहां स्थापित किए गए थे प्लांट, वहां होना चाहिए ऑॅक्सीजन का उत्पादन
ऐलनाबाद (चंडीगढ़,) 18 फरवरी: एम पी भार्गव की रिपोर्ट
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना कॉल में जहां-जहां ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए थे वहां पर कई जगह पर देखरेख के अभाव में प्लांट बंद हो गए है, गरीब मरीजों के हितों को देखते हुए से प्लांट जल्द से जल्द शुरू किए जाए। हिसार नागरिक अस्पताल का प्लांट बजट के अभाव में बंद पड़ा है, सरकार को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि कोरोना कॉल में ऑक्सीजन अभाव में जिंदगी हारती गई थी, इस दौरान नागरिक अस्पतालों में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट लोगों के लिए संजीवनी साबित हुए थे पर देखरेख के अभाव में और बजट जारी न होने के चलते आज इन प्लांटस को खुद आक्सीजन की जरूरत है। कुमारी सैलजा ने कहा है कि हिसार नागरिक अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट पिछले डेढ़ साल से बंद पड़ा है, पता चला कि सरकार की ओर से उसके लिए बजट ही जारी नहीं किया जा रहा है। सरकारी अस्पताल में गरीब मरीजों को जरूरत पडने पर अगर आक्सीजन मिल जाए तो यह उनके लिए संजीवनी ही है। हिसार के ऑक्सीजन प्लांट में एक हजार लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन का उत्पादन होता है, ऐसे में मरीजों के लिए बाहर से ऑक्सीजन के सिलेंडर मंगाने नहीं पड़ते और न ही मरीज पर कोई आर्थिक बोझ पड़ता है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में 20 दिन तक ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़ा रहा, इन 20 दिनों में जरूरत पड़ने पर बाहर से सिलेंडर मंगाने पड़े। इस प्लांट की क्षमता 40 सिलेंडर प्रतिदिन है। भाजपा सरकार की लापरवाही और बजट कटौती के कारण मरीजों को बाहर से महंगे सिलेंडर मंगवाने पड़े। भाजपा ने चुनावों में स्वास्थ्य सुधार के वादे किए थे, लेकिन हकीकत में अस्पतालों की हालत बदहाल है। करोड़ों खर्च कर लगाए गए प्लांट को सरकार ने रखरखाव के बिना बेकार कर दिए गए। सरकार को इस ओर से गंभीरता से ध्यान देकर बजट जारी करते हुए इन्हें चालू करवाना चाहिए क्योंकि प्रदेश के अन्य नागरिक अस्पतालों में स्थापित किए गए ऑक्सीजन सिलेंडर बंद पड़े है।
डीएससी-ओएससी के नए जाति प्रमाण पत्र को लेकर सीएम को लिखा पत्र
सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब नायब सैनी को लिखे पत्र में कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र सिरसा के दलित वर्ग के युवाओं ने उन्हें ज्ञापन देकर बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में एससी कैटेगरी के विभाजन से बनाई गई डीएससी व ओएससी के नए जाति प्रमाण पत्र बनवाने में उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ओएससी सर्टिफिकेट नहीं बन रहे हैं और न ही फेमिली आईडी में कास्ट वेरिफाई हो रही। कुमारी सैलजा ने सीएम से आग्रह किया है कि दलित समाज के युवाओं के समक्ष आ रही इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इसका समाधान करवाया जाए।