विंध्याचल: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विंध्याचल में माता के दरबार में भक्तों ने जागरण गीतों और दिव्य झांकियों का दर्शन कर अपने श्रद्धा भाव का प्रदर्शन किया। इस वर्ष भी श्रृंगारियां परिवार की ओर से माता के दरबार में चारों ओर साज-सज्जा की गई, दीपदान हुआ, भंडारा आयोजित किया गया, और प्रसाद वितरण किया गया।
बड़े श्रृंगारिया महाराज शिव जी मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि श्री मां विंध्यवासिनी राजराजेश्वरी अखिल ब्रह्मांड की नायिका हैं और वे हर युग और लीला की नायिका हैं। उन्होंने बताया कि उनके परिवार द्वारा हमेशा माता से श्रद्धालुओं की उन्नति और विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की जाती है। विंध्य दरबार इस समय “धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो” के जयकारों से गूंज रहा है।
संस्था के संयोजक के रूप में महाराज जी के सहयोगी उनके छोटे भाई रत्नमोहन मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, शिवांजू मिश्रा, अश्वनी बिट्टू और अन्य सदस्य आयोजन में प्रमुख रूप से शामिल रहे।