शारदीय नवरात्र के अवसर पर महिला सुरक्षा और स्वास्थ्य पर कार्यक्रम आयोजन

रामपुर से शाहबाज़ खान की रिपोर्ट
रामपुर में शारदीय नवरात्र के अवसर पर मिशन शक्ति विशेष अभियान – फ़ेज -4 को पूर्ण उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है। आज महिला सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ दीपा अग्रवाल के आशीर्वचन के साथ हुआ। प्राचार्या ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए शासन के उक्त प्रयास को सफल बनाने हेतु व्यापक परिवर्तन करने को तत्पर रहने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी शाइस्ता ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के विषय में समस्त उपस्थित जनों को अवगत कराया। चारू चौधरी ने घरेलू हिंसा के विभिन्न पहलुओं को उजागर करते हुए महिलाओं को किसी भी उत्पीड़न के विरुद्ध बिना डरे आवाज़ उठाने को प्रेरित किया। इसी क्रम में प्रभारी, वन स्टॉप सेंटर चाँदबी ने समस्त उपस्थित जनों को वैवाहिक जीवन में मध्यस्थ की भूमिका की महत्ता को बताते हुए उन्हें सम्मान और सुरक्षा के साथ जीवन जीने के लिए ज़रूरी बिंदुओं पर रोशनी डाली। कार्यक्रम संयोजक डॉ रेशम नवाज़ ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मीनाक्षी गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। उक्त संगोष्ठी में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं सभी प्राध्यापकों की उपस्थिति सराहनीय रही।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.