बिल्सी विधानसभा का संगठन सृजन कार्यकर्ता सम्मेलन ग्राम सराय रामदास में हुआ संपन्न

इंतजार हुसैन

बदायूं.आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार बिल्सी विधानसभा का संगठन सृजन कार्यकर्ता सम्मेलन बिल्सी विधानसभा के ग्राम सराय रामदास में संपन्न हुआ।संगठन सृर्जन कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय जी के जन्मदिन के उपलक्ष में ग्रामीण बच्चों को फल बिस्किट मिठाई भेंट देकर मनाया। संगठन सृजन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज हम आपके बीच अपने लिए या कांग्रेस के लिए कुछ मांगने नहीं आए हैं बल्कि कांग्रेस परिवार से रिश्ता जोड़ने के लिए यह कार्यक्रम संपन्न कराया है कि आप हमसे जुड़े और हमारे नेता राहुल गांधी के अनुरूप समाज के शोषण के विरुद्ध संघर्ष करने के लिए कांग्रेस का झंडा एक कार्यकर्ता के रूप में उठाएं हम आपसे वादा करते हैं कि आप कांग्रेस संगठन में काम करेंगे तो निश्चित रूप से आपको अनुभूति होगी कि आप समाज को न्याय दिलाने के लिए अग्रसर हैं ,उन्होंने कहा कि आज हमारे प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय राय जी का भी जन्मदिन है जो स्वयं में एक संघर्ष के प्रतीक हैं जिन्होंने हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और जब कांग्रेस हाई कमान ने उनको प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने को कहा तो उन्होंने बहुत मजबूती के साथ प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव भी संघर्ष से लड़ा और आज हम इस सम्मेलन के मंच से उनका जन्मदिन की बधाई प्रेषित करते हैं।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने आरिफ पठान को जिला संगठन सचिव पर नियुक्त करके उनको मनोनयन पत्र भी दिया। कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने बताया की महंगाई इस सरकार में चरम सीमा पर है जिस मोबाइल का डाटा करने के लिए आज आपको ₹200 खर्च करने पड़ते हैं वहीं कांग्रेस सरकार के समय में₹10 का एक टोकन आता था जिसके डालने से पूरे 2 महीने बात होती थी उन्होंने कहा एक बार फिर कांग्रेस सरकार लाइए निश्चित रूप से आपको लगेगा की पुराने दिन फिर वापस आ गए और जहां कांग्रेस की सरकार हैं वहां पर आप प्रामाणिक रूप से देख ले की गैस का सिलेंडर₹500 का ही उपभोक्ता को मिलता है जबकि यहां हमें उसकी दुगनी कीमत देकर गैस सिलेंडर लेना पड़ रहा है जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव सहसवान विधानसभा के प्रभारी जोगेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन सर्जन सम्मेलनों में हम कार्यकर्ताओं को काम के अनुरूप संगठन में जिम्मेदारी देने का भी काम कर रहे हैं ।सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा आने वाला वक्त आपका है कांग्रेस का है लेकिन इस वक्त को लाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मेहनत जरूर करनी पड़ेगी। कांग्रेस संगठन सृजन कार्यकर्ता सम्मेलन का संचालन नवनियुक्त जिला संगठन मंत्री आरिफ पठान ने किया इस अवसर पर जमील खान, सफीक अहमद, राजीव सेन ,राजेंद्र कुमार ,धर्मपाल, नरोत्तम सिंह, जाहिद अली आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.