दलितों पर अत्याचार करना कांग्रेस के खून में: कृष्ण बेदी
दलित बेटी की आत्महत्या पर कांग्रेस की राजनीति शर्मनाक: कृष्ण बेदी
ऐलनाबाद, जींद (हरियाणा): लोहारू के कॉलेज में पढ़ने वाली दलित छात्रा की आत्महत्या के मामले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बेदी ने कहा कि कांग्रेस एक दलित बेटी की त्रासदी को राजनीतिक रोटियां सेंकने का जरिया बना रही है। उन्होंने कहा कि जिस कॉलेज में यह घटना हुई, वह कांग्रेस विधायक का है और लड़की भी उसी विधायक के गांव की है। आत्महत्या का आरोप भी विधायक के रिश्तेदार पर लगा है।
कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए:
कृष्ण बेदी ने कहा, “कांग्रेस को दलित समाज से माफी मांगनी चाहिए। बेटी को न्याय दिलाने के बजाय, कांग्रेस अपने विधायक का बचाव कर रही है। यह कांग्रेस की असंवेदनशीलता को दिखाता है। भाजपा इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करेगी और दोषियों को सजा दिलाएगी।”
कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा:
बेदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उसका दलित विरोधी चेहरा फिर सामने आ गया है। “लोहारू की गरीब दलित लड़की जो कांग्रेस विधायक के कॉलेज में पढ़ती थी, फीस नहीं भर पाने के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर हो गई। यह घटना कांग्रेस की दोहरी नीति और दलित विरोधी मानसिकता को उजागर करती है।”
बाबा साहेब से लेकर आज तक का अपमान:
बेदी ने कांग्रेस पर बाबा साहेब अंबेडकर के साथ हुए ऐतिहासिक अन्याय का जिक्र करते हुए कहा, “कांग्रेस ने हमेशा दलितों को दबाने का काम किया है। बाबा साहेब को संसद में जगह नहीं दी और उनके विचारों का विरोध किया। आज भी कांग्रेस वैसी ही है। हाल की घटना ने फिर दिखा दिया कि कांग्रेस ने दलित समाज के लिए सिर्फ छलावा किया है।”
कांग्रेस का असली चेहरा बेनकाब
कृष्ण बेदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलित समाज को आगे बढ़ने से रोका है। लोहारू की छात्रा की आत्महत्या इसका ताजा उदाहरण है। “भाजपा इस मामले में सख्त कदम उठाएगी और बेटी को न्याय दिलाने से पीछे नहीं हटेगी,” बेदी ने कहा।
भाजपा का वादा, दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा
कृष्ण बेदी ने कहा, “भाजपा दलित समाज का सम्मान करती है। बेटी दीक्षा हमारी बेटी थी। कोई भी दोषी, चाहे वह कितना ही रसूखदार क्यों न हो, सजा से नहीं बचेगा।”
कृष्ण बेदी ने कांग्रेस को चेतावनी दी कि वह अपनी गंदी राजनीति से बाज आए। अन्यथा, दलित समाज के गुस्से का सामना करने के लिए तैयार रहे।