विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा

सिकन्द्राबाद । विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोहरावास व विरोडी फौलादपुर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सासंद डा महेश शर्मा  और विधायक लक्ष्मीराज सिंह एवं अधिकारियों के साथ मिलकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्राम वासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया।पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सासंद डा महेश शर्मा ने बताया कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी गाड़ी है। विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रदेश के जन जन तक यह गाड़ी पहुंचकर उन्हें विकास की दौड़ में भागीदारी बनाएगी और सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाएगी। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय कैंप के माध्यम से हितग्राहियों का पंजीयन कर उन्हें योजनाओं के लाभ प्रदान करने के लिए शिविर लगाए गए। क्विज एवं अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया जा रहा है। शिविर में केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी ’मेरी कहानी मेरी जुबानी’ पहल के तहत अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत बच्चों के लिए सुपोषण किट एवं गोद भराई कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान किया गया। कार्यक्रम में खाद्य विभाग, राजस्व विभाग, मत्स्य विभाग, लीड बैंक, आयुष विभाग, कृषि विभाग द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुभाष भाटी, सुरेश शर्मा ,पीतांबर प्रजापति ,सुग्रीव सोलंकी ,अरुण प्रजापति, पुष्पेंद्र प्रधान, प्रवीण नवादा, सौरभ सिहं, सचिन शर्मा लोकेश, रविन्द्र सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.