रामपुर पुलिस और गोकशों से मुठभेड़ में एक बदमाश की मौत
रामपुर पुलिस ने एक गोकश बदमाश को घायल अवस्था में किया गिरफ्तार
रामपुर पुलिस ने शनिवार रात गोकशों पर बड़ी कार्रवाही करते हुए एक गौकश को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक गौकश पुलिस मुठभेंड़ में मारा गया। बता दें कि रामपुर की थाना पटवाई पुलिस ने ने सूचना के आधार पर चेकिंग शुरू की.. जिसके बाद पुलिस ने मुरादाबाद से शाहबाद की तरफ तेज गति से आ रही गाडी नं0- CH04 8181 का किया तो थाना मिलक क्षेत्रान्तर्गत के पास तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर गाड़ी सड़क से नीचे गिर गयी।
उस दौरान पुलिस ने जब घेराबंदी शुरू की तो गाड़ी से उतरे दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनो बदमाशों के पैर में गोली लगी जिन्हे तत्काल उपचार के लिए रामपुर जिला अस्पताल भिजवाया गया …जहां एक बदमाश की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक गौकस साजिद कर्बला थाना कुंदरकी मुरादाबाद का बताया जा रहा है जबकि घायल बदमाश बबलू ग्राम थामला थाना बिलारी, मुरादाबाद के रहने वाला है। इन दोनो बदमाशों के खिलाफ थाना पटवाई पहले से ही मुकदमा दर्ज था।