राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन

रामपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की राधाकृष्णन इकाई द्वारा महाविद्यालय सभागार व घेर मियाँ खाँ में एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जागृति मदान ढींगरा, साइबर क्राइम प्रभारी इंस्पेक्टर आशा राम, तकनीकी प्रभारी मुकेश कुमार और अर्पित कुमार शर्मा द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति के साथ किया गया।

सेवा, सुरक्षा और सुशासन पर व्याख्यान
शिविर में उत्तर प्रदेश सरकार की “सेवा, सुरक्षा व सुशासन” नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर डॉ. अरुण कुमार और डॉ. मुजाहिद अली द्वारा विस्तृत व्याख्यान दिया गया। इसके बाद साइबर क्राइम प्रभारी इंस्पेक्टर आशा राम, तकनीकी प्रभारी मुकेश कुमार और अर्पित कुमार शर्मा ने साइबर अपराधों के नियंत्रण पर विस्तार से चर्चा की।

इसके अलावा, पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा संयुक्त राष्ट्र में भारत की नीतियों को लागू करने की उपलब्धियों पर भी चर्चा की गई।

समाज में जागरूकता और सौहार्द का संदेश
घेर मियाँ खाँ बस्ती में जाकर सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया और रमजान व ईद-उल-फितर की मुबारकबाद देते हुए धार्मिक सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने की अपील की गई।

शिविर में गणमान्य लोगों की उपस्थिति
इस अवसर पर डॉ. एस.एस. यादव, डॉ. मीनाक्षी गुप्ता, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. हितेंद्र सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार चौधरी, डॉ. मुजाहिद अली, डॉ. वी.के. राय, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नरेश कुमार, डॉ. गजेंद्र सिंह, डॉ. ईरम नईम और डॉ. प्रमोद कुमार समेत कई प्राध्यापक मौजूद रहे।

छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी
शिविर में समीर, सुभान, संजय, रवि, अजय, फतेह, आमिर, अनु, समृद्धि, सोफिया, नितिन, उजैर सहित कई छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम के अंत में दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गई।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.