श्याम भक्तों के लिए एक करोड़ पानी के पाउच हो रहे तैयार

ऐलनाबाद, 27 फरवरी (एम. पी. भार्गव) – खाटूश्यामजी में वार्षिक फाल्गुन मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। श्री श्याम मंदिर कमेटी के 200 कर्मचारी पूरी मेहनत से इस महापर्व को भव्य बनाने में जुटे हुए हैं।

चारण मेला मैदान, जो लगभग 40 बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है, वहां बेरीकेटिंग और ब्लॉक बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके लिए 40 हजार बांस और 40 हजार बल्ली का उपयोग किया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर मेले में ड्यूटी पर आने वाले पुलिस बल के ठहरने के लिए 19 डोम बनाए जाएंगे।

श्याम भक्तों की सुविधा के लिए रींगस से खाटूश्यामजी तक पैदल यात्रा मार्ग पर बालू मिट्टी बिछाई जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को पैदल यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं, भीषण गर्मी से बचाव के लिए चारण मैदान में 40 पानी के फव्वारे लगाए जाएंगे।

श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 1 करोड़ पानी के पाउच तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा, मेले में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 40 अस्थायी विद्युत कनेक्शन भी लगाए जाएंगे।

श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं। मंदिर कमेटी का उद्देश्य है कि हर श्रद्धालु इस पावन मेले में निर्विघ्न दर्शन कर सके और भक्ति का लाभ उठा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.