कानपुर के स्कूल में सब्जी चावल खा कर डेढ़ दर्जन बच्चे हुए बीमार 

काशीराम हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती 

कानपुर के सरसौल इलाके के मदारीपुर गांव के संकरा इण्टर कालेज में दोपहार में बच्चो को खाने में सब्जी चावल बांटा गया सब्जी चावल खाने के बाद बच्चे बीमार हो गए बच्चो की तबियत इतना जायदा बिगड़ी की उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इसमें चिंता जनक बात ये है कि सब्जी चावल खाकर बच्चो की तबियत बिगड़ी तो स्कूल टीचर ने उन बच्चो का इलाज कराने के बजाये उनको घर भेज दिया घर पहुंचते ही बच्चो को उल्टी दस्त शुरू हो गई। जिससे घर वालो में हड़कंप मच गया फिर प्रसाशन को इसकी सूचना दी गई एक दर्जन एम्बुलेंस मगाई गई जिसके बाद बच्चो को इलाज के लिए पहले सरसौल सीएससी भेजा गया। फिर कानपुर के काशीराम हॉस्पिटल भेजा गया जहां डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चो का इलाज चल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.