फरीदाबाद– बता दे कि पुलिस चौकी IMT बल्लबगढ़ में हरेंद्र पुत्र जीत सिंह निवासी नीमका ने एक शिकायत दी। उसने अपनी शिकायत में बताया कि करीब 45 दिन पहले कुछ लोगो ने उनके खेत की नहरी पानी की नाली काट दी थी। 01 नवंबर को वह अपने भाई केविंदर, पिता जीत सिंह व चाचा के लड़के रणमस्त के साथ नाली को बना रहे थे तभी मौका पर रमेश, देवेंद्र, केशराम, टिंकू आ गए और गाली गलोज करने लगे और उन्होंने बब्बे वासी मुझेड़ी व अन्य 5/6 लोगों को मौके पर बुला लिया और झगडा शुरु कर दिया। इसी दौरान झगड़े में उन लोगों ने भाई केविंदर के सिर में फावडा से चोट मार दी, चोट लगने से केविंदर मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया। जिस दौरान शोर मचा दिया तो ये सभी लोग मौका से भाग गए और मैं मेरे पिताजी व चचेरा भाई रणमस्त मेरे भाई केवेंद्र को इलाज के लिए सर्वोदय HOSPITAL SECTOR 8 FBD ले गए। केविंदर की हालत ज़्यादा खराब होने पर TRAUMA CENTER DELHI ले गए जहां पर इलाज के दौरान केविंदर को लगी चोटो के कारण मौत हो गई।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत पर पुलिस चौकी द्वारा थाना सदर बल्लबगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी केशराम (77) को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी गांव नीमका के रहने वाला है। आरोपी को पूछताछ के बाद 1 दिन के रिमांड पर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है