भोजपुर थाना क्षेत्र के पट्टी गांव के जंगलों में एक बार फिर गौ वंशो के अवशेष मिलने से हड़कंप
हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने किया रोड़ जाम कर हंगामा
मोदीनगर : भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव पट्टी तिबड़ा के जंगलों में, गो वंशो के अवशेष मिलने से हिंदू संगठन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर कर हंगामा किया।
अवशेष रोड़ पर रखकर नारेबाज़ी की और विरोध व्यक्त किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाया। पब्लिक के बीच पहुंचे डीसीपी ग्रामीण से लोगों ने कहा मोदीनगर तहसील क्षेत्र में, लगातार बार बार गो कशी की घटना हो रही है। जिसमें शायद कुछ पुलिस वाले भी शामिल है। मामले की जांच कर, सभी लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
जिसके बाद रात भर पुलिस ने पुराने मामले में, गौ कशी में लिप्त लोगों के यहां छापेमारी की और असली गो कशो तक पहुंचने की कोशिश की। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक घटना को अंजाम देने वाले लोगों तक पहुंचती है।