लगातार दूसरे दिन भी देर रात गरीबों को लिहाफ व कंबल देते नजर आये पूर्व मंत्री आबिद रजा व चेयरमैन फात्मा रजा

बदायूँ : सर्द हवाओं के चलते ठंड बढ़ने से लगातार दूसरे दिन भी देर रात पूर्व मंत्री आबिद रजा व चेयरमैन फात्मा रजा ने नगर में जगह जगह घूमकर जैसे रोडवेज बस स्टैंड, प्राइवेट बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शेल्टर होम, रोडवेज परिसर में बने अस्थाई रैन बसेरा, नई सराय, हकीमगंज और बड़े सरकार पर जाकर जरूरतमंद गरीबों को लिहाफ व कंबल बांटे और लोगों की परेशानी सुनी और उनकी परेशानी दूर करने का भी आश्वासन दिया।

Former Minister Abid Raza and Chairman Fatma Raza giving sheets and blankets to the poor late at night for the second consecutive day.

लिहाफ और कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान थी, लोगों ने पूर्व मंत्री आबिद रजा व चेयरमैन फात्मा रजा का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस कड़ाके की ठंड में आप लोगों ने हम गरीबों को ठंड से बचने के लिए लिहाफ व कंबल दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.