बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ जारी होने पर बोले पीएम मोदी, युवा, महिला, गरीब और किसान को बनाएगा मजबूत

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया। भाजपा ने नई दिल्ली में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान घोषणा-पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। इस संकल्प पत्र के केंद्र में गरीब, किसान, महिला और युवा वर्ग को रखा गया है, जिसे पीएम मोदी अपने चुनाव अभियान में चार जातियां बताते आए हैं।

भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा-पत्र संकल्प पत्र के नाम से जारी किया है। पार्टी का ये संकल्प पत्र 76 पन्नों का है, जिसमें कई वादे किए गए हैं। घोषणा-पत्र जारी करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि घोषणा-पत्र समिति को करीब 15 लाख सुझाव मिले हैं। इसमें ऑनलाइन माध्यम नमो एप से चार लाख और वीडियो से 10 लाख सुझाव मिले हैं।

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र ‘संकल्प पत्र’ जारी होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन योजना अगले 5 साल तक जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ का पूरे देश को इंतजार था. इसके पीछे एक बड़ी वजह है कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र के हर बिंदु को गारंटी के तौर पर जमीन पर लागू किया है. यह ‘संकल्प पत्र’ विकसित भारत के सभी 4 मजबूत स्तंभों- युवा, महिला, गरीब और किसान को सशक्त बनाता है…”

मोदी ने कहा कि पिछले सालों में मुद्रा योजना ने करोड़ों लोगों को उद्यमी बनाया है. इस सफलता को देखते हुए, बीजेपी ने एक और ‘संकल्प’ लिया है. मुद्रा योजना के तहत ऋण 10 लाख रुपये तक प्रदान किए गए थे. अब बीजेपी ने इस सीमा को 20 लाख रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है, मुझे विश्वास है कि इसका उपयोग उद्योग 4.0 के युग के लिए आवश्यक पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की दिशा में एक नई ताकत के रूप में किया जाएगा.

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र ‘संकल्प पत्र’ के जारी होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी ने ट्रांसजेंडर समुदाय को भी आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने का फैसला किया है.

संकल्प पत्र की बड़ी बातें…
2036 में ओलंपिक का आयोजन करेंगे.
महिलाओं के लिए तीन करोड़ को लखपति दीदी बनाएंगे.
सर्वाइकल कैंसर ब्रेस्ट कैंसर के लिए योजना बनाई जाएंगी.
श्री अन्न नैनों यूरिया और कृषि आधारभूत ढाँचे का विकास करेंगे.
मछली पालकों को मदद करेंगे.
योग का आधिकारिक सार्टिफिकेट भारत देगा भारत की विरासत को दुनिया तक ले जाएंगे.
वंचित वर्ग को वरीयता दी जाएगी.
2025 को जनजातीय गौरव घोषित करेंगे.
ओबीसी एस सी एसटी को जीवन में सम्मान देंगे.
अर्बन हाउसिंग कचरे से मुक्ति दी जाएगी.
विश्व भर में रामायण उत्सव अयोध्या को और विकसित बनाएंगे.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.