न्यायाधीश के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने किया शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

हर गली, नुक्कड़ ,नाले नालियों और पार्क में गंदगी के ढ़ेर :मुस्तफा खान

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला जज ) अलवर एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश)मोहन लाल सोनी के आदेश पर दिनांक 9/4/25 को मुस्तफा खान के द्वारा राजकीय शिशु चिकित्सालय के बाहर, सब्जी मंडी अग्रसेन सर्कल,शिव कॉलोनी,मन्नाका रोड,200 फीट रोड ,सूर्य नगर फेस प्रथम का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान विकास पथ से स्वर्ग रोड की तरफ बहते हुए नाले,शिव कॉलोनी, मैन मन्नाका रोड ,200 फीड रोड के साथ बहता हुआ नाला,सूर्य नगर अरावली विहार फेस प्रथम अलवर सभी जगह गंदगी के ढ़ेर लगे हुए हैं जहां पड़ी हुई गंदगी से गाएं पॉलिथीन एवं कचरा खाकर अपना पेट भरने को मजबूर थी। इसके अलावा भी शहर में जगह जगह गंदगी के ढ़ेर व नाले व नालियों में पोलीथीन गंदगी एवं कचरा भरा हुआ है ऐसा प्रतीत होता है कि लंबे समय से नालों की सफाई नहीं की गई है।
राजकीय शिशु चिकित्सालय के सामने स्थित नाले से दिखावा मात्र कुछ पोलीथीन,कचरा और गंदगी को साफ कर दिया गया है बाकी कचरा नाले में ही छोड़ दिया गया है और कचरा राजकीय शिशु चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर पड़ा हुआ है सफाई कर्मचारी चीकू से कचरा उठाया जाने के सम्बन्ध में बात करने पर बताया कि ठेकेदार का ट्रैक्टर उठाने के लिए आयेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पी एल पी मुस्तफा खान ने लोगों को पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने, घर पर डस्टबिन रखने एवं कचरा ऑटो टिपर में ही डालने तथा सूखे एवं गीले कचरे को अलग अलग डालने तथा कचरा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं डालने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि प्रदूषण को कम करने, बीमारियों को रोकने और पर्यावरण स्वच्छता बनाए रखने के लिए कचरे को उचित स्थान पर डालना एवं उचित प्रबंधन आवश्यक है।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (राजस्थान उच्च न्यायालय)जयपुर द्वारा भी सॉलिड वेस्ट मेनेजमेंट के संबंध में सख्त निर्देश दिए हुए हैं ।
राज्य सरकार ने प्लास्टिक तथा पोलीथीन के, भंडारण , निर्माण, व उपयोग,पर प्रतिबंध लगाया हुआ है लेकिन प्रतिबंध के बावजूद भी पोलीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक होटल,परचूनी दुकानदार ,फल वालों से लेकर फुटकर और थोक विक्रेताओं की दुकानों में धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.