वर्ल्ड स्काउट दिवस के अवसर पर जे एस पी जी कॉलेज के बी एड विभाग में पाँच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ
सिकंद्राबाद – गुरुवार को जे एस पीजी कॉलेज के बीएड के छात्र-छात्राओं के लिए पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ स्वप्ना उप्रेती के द्वारा स्काउट एवं गाइड ध्वजारोहण कर माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। हिंदुस्तान स्काउट गाइड के स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर सुरेंद्र आर्य ने स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। हर वर्ष 22 फरवरी को वर्ल्ड स्काउट दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इस दिन स्काउट के जनक लॉर्ड बेडेन पॉवेल का जन्मदिवस होता है इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट गाइड के स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर ने स्काउटिंग के इतिहास स्काउट गाइड प्रार्थना एवं ध्वज गीत, टोली निर्माण, तालियां, सीटी के संकेत सेल्यूट आदि के विषय में जानकारी दें।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ स्वप्ना उप्रेती ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों का बोध कराया तथा समाज सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया और सभी रोवर और रेंजर्स को पूरी निष्ठा से इस कैंप को करने का संदेश दिया। कैंप के आयोजन में गीता शेखावत, अलका चौधरी एवं वरुण त्यागी का सहयोग रहा। इस अवसर पर डॉ विनोद यादव, डॉ मुजफ्फर हुसैन, मयंक सक्सेना, दीपक शर्मा,लुबना समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।