नव वर्ष के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) वी0के0 सिंह ने दी कन्या जन्मोत्सव की बधाई

बदायूं। शासन के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कन्या जन्म उत्सव का आयोजन अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में महिला चिकित्सालय में किया गया। महिला कल्याण विभाग बदायू द्वारा जन्मी बच्चियों के जन्मदिन पर हर्षोल्लास के साथ कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम पर बालिकाओं की माताओं को हिमालया बेबी किट व महिला कल्याण विभाग के योजनाओं का कलैन्डर देकर सम्मानित किया गया किया। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) वी0के0 सिंह द्वारा माताओं को कन्या के जन्मदिवस की बधाई देते हुये बताया कि समाज में बालक और बालिकाओं में किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जानकारी देते हुये मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के फार्म भरने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक इन्दुकान्त वर्मा, संरक्षण अधिकारी रवि कुमार, जिला समन्वय छवि वैश्य सामाजिक कार्यकर्ता भमरपाल सिंह क्वालिटी मैनेजर अरविन्द कुमार, तारिक इकवाल इनचार्ज, पूजा माथुर, शवनम, वार्ड आयान, मयंक श्रेष्ठ कम्पूटर आपरेटर, गौरव कुमार वन स्टाप सेन्टर तथा पी0एन0सी0 वार्ड का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.