प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला स्तर पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रमों का होगा आयोजन 

रामपुर शहर स्थित नुमाइश ग्राउंड परिसर में होंगे कार्यक्रम, जिले के प्रभारी मंत्री करेंगे उद्घाटन  जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को तैयारी के संबंध में दिए निर्देश।

रामपुर: प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले में 25, 26 और 27 मार्च 2025 को जिला स्तर पर नुमाइश ग्राउंड परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इन तीन दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के साथ प्रदेश सरकार की 8 वर्षों की उपलब्धियों और योजनाओं को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।
जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में शासन स्तर से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
शासन के निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रमों के भव्य आयोजन को लेकर जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने रामपुर शहर स्थित नुमाइश ग्राउंड परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम आयोजन को लेकर जरूरी तैयारियों के संबंध में नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद रामपुर को निर्देशित किया कि वे नुमाइश ग्राउंड परिसर की बेहतर साफ सफाई कराएं।
इसके बाद उन्होंने विकास भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों से संबंधित विभाग के अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर अपने विभाग की प्रगति पर आधारित आकर्षक प्रदर्शनी लगवाएंगे जिसमें प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियां एवं केंद्र सरकार के 10 वर्षों की उपलब्धियों को प्रदर्शित कराया जाएगा। जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले इस 3 दिवसीय भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा प्रेस वार्ता के माध्यम से आम जनमानस को प्रदेश सरकार की 8 वर्षों की उपलब्धियां एवं अभूतपूर्व कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन मानस को जागरूक करने पर विशेष जोर रहेगा।
विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, टूल किट योजना, दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल उपकरण आदि का वितरण, प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना और मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप योजना आदि के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जाएगा। योजनाओं के क्रियान्वयन की सफलता के साथ-साथ जिले में निवेश की ऐसी परियोजनाएं जिन्हें धरातल पर उतारा जा चुका है अथवा जो प्रक्रियाधीन हैं, उन्हें भी प्रदर्शनी में दिखाया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग की योजनाओं के प्रदर्शनी को लेकर समयबद्ध तरीके से तैयारियां पूर्ण करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार वर्मा, उप कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सत्य प्रकाश, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार, उपायुक्त उद्योग मनीष पाठक सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी गण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.