रामपुर. जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ के निर्देश पर सभी एसडीएम ने अपनी तहसील क्षेत्र में स्थित गौशालाओं का औचक रूप से निरीक्षण किया। एसडीएम के निरीक्षण के दौरान वहाँ सभी व्यवस्थाएं बेहतर पाई गईं। जिलाधिकारी द्वारा सभी एसडीएम को निर्धारित चेकलिस्ट के अनुरूप निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए थे जिसमें गौवंश के लिए हरा चारा, भूसा, ठंड से बचाव से लिये सुरक्षित शेड आदि शामिल है।
मुख्यमंत्री द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि गौशालाओं में गौवंश के संरक्षण को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उनके निर्देशों को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा समय-समय पर एसडीएम, अधिशासी अधिकारी और खंड विकास अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए जाते रहे हैं। जिलाधिकारी द्वारा करीब एक माह पूर्व ही गौशालाओं में गौवंश को ठंड से बचाव के लिए जरूरी प्रबंध के लिए व्यापक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए थे, जिनके अनुपालन की स्थिति का जायजा लेने के लिए संबंधित एसडीएम के स्तर से निरीक्षण कराया गया।