रामपुर. नगर मजिस्ट्रेट सौरभ भट्ट ने इंस्पेक्टर कोतवाली के साथ जिला अस्पताल परिसर के आसपास औचक रूप से छापेमारी करके चार एंबुलेंस को सीज कराते हुए कोतवाली के हवाले कराया। मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाए रखने के दृष्टिगत अवैध रूप से संचालित तथा निर्धारित मानकों का पालन न करने वाली एंबुलेंस के संचालन पर पूर्णत: रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के लिए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ द्वारा भी अधिकारियों को सक्रिय रहते हुए कार्रवाई करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है।
नगर मजिस्ट्रेट ने जिला अस्पताल पहुंचकर परिसर के आसपास मौजूद एम्बुलेंस के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और अवैध रूप से संचालित चार एंबुलेंस को तत्काल प्रभाव से सीज करने के लिए निर्देशित कर दिया।
शासन स्तर से निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए ही एंबुलेंस का संचालन किया जाए ताकि मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत जरूरी संसाधनों से लैस एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो। जिले में जिलाधिकारी के नेतृत्व में आगामी दिवसों में लगातार एम्बुलेंसों की जांच की कार्रवाई जारी रहेगी।