मकर संक्रांति के दिन घर की पूर्व दिशा में रखें ये चीजें, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

नोएडा: इस साल मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी 2024 को मनाया जाएगा. देशभर में इस पर्व को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है और इस दिन खिचड़ी खाने व दान करने की परंपरा है. इसके अलावा इस दिन वास्तु में बताए गए कुछ उपाय अपनाना भी लाभकारी होता है. आमतौर पर वास्तु शास्त्र में बताए गए टिप्स का उपयोग वास्तु दोषों से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है. लेकिन कुछ वास्तु टिप्स ऐसे होते हैं जिन्हें अपनाने से धन की कमी दूर होती है और तरक्की के रास्ते खुलते हैं. ये टिप्स कुछ विशेष दिनों में अपनाए जाएं तो अधिक लाभकारी साबित होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं मकर संक्रांति के दिन घर में कौनसी चीज लाना शुभ होता है.

मकर संक्रांति का महत्व
बता दें कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव शनि की राशि मकर में प्रवेश करते हैं और इसलिए ऐसे कार्य किए जाते हैं जिससे शनि देव प्रसन्न हो जाएं. मकर संक्रांति के दिन काले तिल, गुड़ और खिचड़ी दान करने की परंपरा है. मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन कोई शुभ कार्य किया जाए तो उसका परिणाम भी शुभ होता है और बरकत के रास्ते खुलते हैं.

घर की पूर्व दिशा में रखें ये चीज
मकर संक्रांति के दिन दान करने के अलावा वास्तु में बताए गए कुछ उपाय अपनाने से भी जीवन में आ रहे संकटों से छुटकारा मिलता है और धन प्राप्ति होती है. वास्तु के अनुसार मकर संक्रांति के दिन घर में पीतल का बना सूर्य लेकर आना चाहिए जो कि शांति और सुख-समृद्धि का प्रतीक होता है. पीतल के इस सूर्य को घर की पूर्व में दिशा में लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में कभी धन कर कमी नहीं होगी. ध्यान रखें कि पीतल के सूर्य के नीचे घंटी लटकी होनी चाहिए. क्योंकि जब भी हवा से यह घंटी बजेगी इससे घर में पॉजिटिविटी आएगी. साथ ही घर से निगेटिविटी दूर चली जाती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.