ऐलनाबाद ( एम पी भार्गव )शहर के थाना रोड़ स्थित श्री गौशाला के प्रांगण में रामनवमी के शुभ अवसर पर रविवार 6 अप्रैल रात्री को विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा। जागरण में ज्योत प्रज्ज्वलित श्री श्री जित्वानंद जी महाराज करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए पत्रकार महेंद्र पारीक ने बताया की जागरण रात्रि 8:15 बजे शुरू किया जाएगा। जिसमें अतिथिगण थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार, नप चेयरमैन रामसिंह सोलंकी, पूर्व मार्किट कमेटी चेयरमैन अमीरचंद मेहता, डा सागर केहरवाला,डॉ विनोद गोदारा, डॉ एम पी भार्गव ,रविंद्र कुमार लढा, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, रणजीत सिंह थेंच, संजय सिंगला, शारदा सिहाग, जितेंद्र सिंह सग्गू, पूर्णिमा महिवाल शर्मा, मक्खन सिंह हंजरा उपस्थित होंगे। जागरण में उपस्थित अतिथियों का स्वागत गौशाला के प्रधान अंजनी लढा करेंगे। वही पार्षद संदीप घोडेला, मोंटी बनीवाला मंच संचालन करेंगे। जागरण में अबोहर से पहुंचे प्रसिद्ध भजन गायक विशु गर्ग पूरी रात भगवान श्री राम का गुणगान कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। सुबहभोर में बाबा का प्रसाद वितरण कर जागरण का समापन किया जाएगा ।