Lucknow में नवरात्र पर FSDA ने 1768 Kg मिलावटी और एक्सपायर्ड शुद्ध देसी घी किया ज़ब्त

नवरात्रि के अवसर पर, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने लखनऊ में बड़ी कार्यवाही करते हुए 1768 किलोग्राम मिलावटी और एक्सपायर्ड शुद्ध देसी घी ज़ब्त किया है। यह घी कई नामी ब्रांड्स के अंतर्गत बेचा जा रहा था, जो कि मानकों पर खरे नहीं उतरे।

मिलावटी और एक्सपायर्ड ब्रांड्स के नाम:

एनर्जी फ्रेश ब्रांड
राधा कृष्ण ब्रांड
रत्नागिरी ब्रांड
गाय का घी
अनिकक ब्रांड घी
ईजीडे ब्रांड
राधे कृष्णा ब्रांड घी
कुकिंग मीडियम दीप ब्रांड
न्यूट्रलाइज ब्रांड
प्योर घी
मिल्क बेस्ट घी
ऑल टाइम मिक्स मिल्क पाउडर
राजधानी ब्रांड माइल्ड फैट
इन सभी ब्रांड्स का घी और अन्य उत्पादों को नवरात्रि के दौरान बाजार में उतारा गया था, जिससे जनता नकली और मिलावटी उत्पादों का सेवन कर रही थी।

इस बड़े मामले से यह सवाल उठता है कि जब राजधानी में खुलेआम मिलावटी चीजें बेची जा रही हैं, तो प्रदेश के अन्य जिलों में हालात कितने खराब होंगे? व्यापारी त्योहारों के नाम पर मुनाफा कमाने में लगे हुए हैं, जबकि जनता अनजाने में नकली और मिलावटी माल खा रही है।

FSDA ने इस कार्यवाही के बाद जनता से सतर्क रहने की अपील की है और मिलावटी उत्पादों की जानकारी मिलने पर तुरंत सूचित करने की बात कही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.