मोदीनगर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर RLD ने किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

मोदीनगर: आज सम्पूर्ण समाधान दिवस पर राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के प्रतिनिधिमंडल ने किसानों की समस्याओं और अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। मुख्य मांगों में मोदीनगर शुगर मिल पर गन्ना किसानों के बकाया भुगतान, सड़कों की मरम्मत और सफाई जैसे मुद्दे शामिल थे।

मुख्य मांगें:

गन्ना भुगतान – RLD ने मोदीनगर शुगर मिल पर गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की मांग की और त्योहारों से पहले पूरी राशि का भुगतान सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
सफाई और पानी की आपूर्ति – माइनरों और रजवाहों की सफाई कराकर सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की मांग की गई।
सड़कों की मरम्मत – मोदीनगर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण मार्गों को शुगर मिल के नए सत्र से पहले गड्ढा मुक्त कराने पर जोर दिया गया।
सफाई और लाइटें ठीक कराने की मांग – बेगमाबाद बुढ़ाना मार्ग स्थित गौशाला के पास साफ-सफाई और खराब लाइटों को ठीक कराने की बात की गई।
बिजली के जर्जर खंभे बदलने की मांग – निवाड़ी रोड स्थित शिवपुरी गली नंबर 4 और 5 में जर्जर हो चुके बिजली के खंभों को बदलने की मांग की गई।

जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और संबंधित विभागों को निर्देश देने का वादा किया।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे – वरिष्ठ लोक दल नेता सत्येंद्र तोमर, अरुण दहिया, राम भरोसे लाल मौर्य, अजीत सिंह, सतीश राठी, जयदीप सिंह, विपिन गुलियां और अन्य साथी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.