30 मार्च प्रथम नवरात्र को मैया रानी की 151 फ़ीट लंबी चुनरी व ध्वजा यात्रा

ऐलनाबाद, 26 मार्च ( एम पी भार्गव ): 
नव विक्रम संवत 2082 की शुरुआत में चैत्र नवरात्रों के उपलक्ष्य में शहर की रेलवे कॉलोनी पर स्थित मां दुर्गा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री दुर्गा मंदिर में 91वां चैत्र नवरात्र महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। माँ दुर्गा चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राजकुमार लड्ढा व प्रचारक एम.पी.तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्र के पहले दिन 30 मार्च रविवार को माता की ध्वजा व चुनरी यात्रा निकाली जाएगी जो टिब्बी अड्डा बाबा रामदेव मंदिर से चलकर मुख्य बाजार से होती हुई श्री दुर्गा मंदिर पहुंचेगी। दूसरे नवरात्रे को दुर्गा चालीसा पाठ, 1 अप्रैल को सुंदरकांड का पाठ, अगले दिन अमृतवाणी पाठ, 03 अप्रैल को दुर्गा स्तुति पाठ आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही 4 अप्रैल को अर्धरात्रि कीर्तन व 5 अप्रैल अष्टमी को कन्या पूजन व महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। रविवार को नवमी के दिन सुबह 6:15बजे हवन यज्ञ किया जाएगा एवं दोपहर 2:15 बजे से मंगल पाठ होगा जो कि सरदारशहर की मंडली द्वारा किया जाएगा इस कार्यक्रम में श्री गोवर्धन जी भाटी पुजारी श्री पल्लू धाम से पहुंचेगे इसके साथ ही संध्या आरती के बाद खजाना वितरण कर कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा मंदिर प्रबंधन कमेटी द्वारा सभी शहर वासियों से बढ़-चढ़कर कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अपील भी की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.