22 जनवरी को हर गरीब के घर में जलेगा प्रभु राम के नाम का दीप: डॉ. अंतुल तेवतिया
जिला पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में सिकंदराबाद में निकाली गई दीप दान यात्रा, पदयात्रा में हजारों महिलाओं ने घर घर जाके बांटे दीये, बाती और तेल
सिकंदाराबाद। शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया के नेतृत्व में अग्रसेन डिग्री कॉलेज से लेकर पंचवटी फॉर्म हाउस तक रामोत्सव पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा में शामिल हजारों महिलाओं ने घर-घर जाकर दीये, बाती और तेल के पैकेट बांटे। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया ने कहा कि हमारा संकल्प है कि किसी भी गरीब, किसान, वंचित और जरूरतंद के घर में 22 जनवरी को अंधेरा ना रहे। हर एक घर में प्रभु राम के नाम का दीप जले और उसके जीवन में खुशहाली और उल्लास का आगमन हो।उन्होंने कहा कि अयोध्या में निर्मित श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में जब रामलला विराजेंगे तो पूरा विश्व जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठेगा। 500 वर्ष के इंतजार के बाद आए इस गौरवपूर्ण पल को दीपोत्सव के माध्यम से आनंदमय बनाना है। इसी उद्देश्य के साथ वंचित और जरूरतमंद परिवारों को 11-11 दीप, तेल और बाती बांटने का काम जोर शोर से चल रहा है। पांच लाख से अधिक दीप जनपद भर में रामभक्त परिवारों को बांटे जा रहे हैं।
सिकंदराबाद की हजारों माताओ-बहनों संग निकाली गई इस दीप दान यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ। इस दौरान पूरा माहौल राममय हो गया। इस कार्यक्रम में अंशु भाटी , सुमन देवी बड़ौदा, निशा देवी प्राणगढ़, सपना गुर्जर, ममता भाटी, रचना चौधरी, सीमा शर्मा, देवी राघव, दीपिका यादव सहित हज़ारों की संख्या में महिलाएँ उपस्थित रहीं।