सुशासन दिवस : भारतीय जनता पार्टी ने अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर कार्यक्रम की घोषणा
भा.ज.पा. ने सुशासन दिवस के रूप में मनाने का किया ऐलान
रामपुर: भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने इस वर्ष सुशासन दिवस के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी मनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत, भा.ज.पा. रामपुर जनपद में प्रत्येक मंडल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी।
मंडल स्तर पर सुशासन यात्रा और चौपाल का आयोजन
मंडल स्तर पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित किसी सड़क पर 1-2 किलोमीटर लंबी सुशासन यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें पार्टी के झंडे और तख्तियां लेकर जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। यात्रा के बाद चौपाल आयोजित की जाएगी, जहां श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार और मोदी सरकार की किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और क्षेत्र में आए सुधार पर चर्चा की जाएगी।
जिला स्तर पर अटल जी के जीवन पर प्रदर्शनी
जिला स्तर पर अटल जी के जीवन और योगदान पर आधारित एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी 25 दिसंबर को मंत्री, सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और वरिष्ठ नेताओं द्वारा उद्घाटित की जाएगी और एक सप्ताह तक खुलेगी।
भा.ज.पा. बूथों पर श्रद्धांजलि समारोह
जनपद के सभी बूथों पर श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। सभी कार्यकर्ताओं द्वारा अटल जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख नेताओं की उपस्थिति
यह सब कार्यक्रम बैठक में तय किए गए, जिसमें जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई, जिला उपाध्यक्ष प्रेम शंकर पांडे, ब्लॉक प्रमुख जगपाल यादव, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सौरव पाल लोधी, चेयरमैन दिनेश शर्मा, अरजित सक्सेना, जमुना प्रसाद लोधी, सुरेश राजपूत सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।