बदायूं पहुँचे गाजीपुर जमनिया विधानसभा क्षेत्र से लगातार सात बार विधायक रहे ओमप्रकाश सिंह

ओमप्रकाश सिंह 23 लोकसभा क्षेत्र बदायूँ के प्रत्याशी आदित्य यादव के प्रचार के लिए स्टार प्रचारक बनकर बदायूं आए हैं। उन्होंने वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी के निवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि लोग आगामी 7 मई को बदायूं में होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और विकास के नाम पर वोट करें उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की जब सरकार थी तो विकास हुआ लेकिन मौजूदा सरकार में गरीब बेरोजगार किसान सभी परेशान हैं पिछली सरकार मे मेडीकल कालेज ओवर बिज बेहतर बिजली व्यवस्था पुलिस 100 की बेहतर गाड़िया लोहिया आवास योजना सरकारी नौकरियां आदि कार्य हुए
इस अवसर पर वहां सुरेश पाल सिंह चौहान, डाक्टर शकील ,आमिर सुल्तानी , नदीम चौधरी, नसीम चौधरी, आरिफ खान , बदर खान आदि लोग उपस्थित रहे

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.