उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, 5 साल के इंतजार के बाद बनी चुनी हुई सरकार

जम्मू-कश्मीर: एनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है। इसके साथ ही 5 साल के लंबे इंतजार के बाद जम्मू-कश्मीर में जनमत से चुनी सरकार का गठन हो गया है।

जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार (16 अक्टूबर) को उमर अब्दुल्ला और उनके पांच मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नई सरकार में उमर अब्दुल्ला ने जम्मू रीजन से आने वाले सुरिंदर चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया है। सुरिंदर चौधरी ने जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना को नौशेरा सीट से हराकर यह पद प्राप्त किया।

इस बार के विधानसभा चुनाव में सुरिंदर चौधरी को 7819 वोटों से जीत मिली है। उन्हें कुल 35069 वोट मिले, जबकि रविंद्र रैना को 27250 वोट प्राप्त हुए।

सुरिंदर चौधरी ने 2014 के चुनाव में पीडीपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उस समय उन्हें रविंद्र रैना के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उस चुनाव में रविंद्र रैना को 37,374 वोट मिले थे, जबकि सुरिंदर चौधरी को 27,871 वोट प्राप्त हुए थे।

उमर अब्दुल्ला की नई सरकार के गठन के साथ ही जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.