Olympics 2024, Shooting: ‘मेडल की चाबी से खुलता है मनु के घर का दरवाजा’, बेटी की जीत पर मां ने खोले राज

Holi Ad3

Olympics 2024 Shooting भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने एक और पदक जीतकर पूरी दुनिया में भारत नाम रोशन किया है। मनु भाकर की इस सफलता पर उनकी मां बहुत ही खुश हैं। मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर का कहना है कि भगवान ने आज सब कुछ सफल कर दिया। पढ़िए मेडल की चाबी से कैसे खुलता है मनु के घर का दरवाजा।

नई दिल्ली। Paris Olympics 2024 पेरिस ओलंपिक-2024 में भारत की झोली में एक और पदक आया है। मनु भाकर और सरबजोत सिंह (Manu-Sarabjot Singh Bronze Medal) ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरिया को मात देकर पदक जीत लिया है।

मनु के मैच के वक्त ऐसा रहता है घर का माहौल
ऐतिहासिक जीत के बाद मनु आजाद भारत की पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं, जिसने एक ही ओलंपिक में एक से ज्यादा मेडल जीते हों।

Holi Ad1
Holi Ad2

इस अविस्मरणीय पल के दौरान भारत में बैठा उनका परिवार कैसा महसूस कर रहा था और उनके घर का माहौल कैसा था ये मनु की मां ने बताया है।
मनु की मां ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जब मनु का मैच होता है तो उनके घर के ताले बंद हो जाते हैं। मैच खत्म होने तक घर लॉक ही रहता है।

मनु की मां ने बताया है कि जब मनु का कोई मैच होता है तो घरवाले घर को लॉक कर लेते हैं… घर का दरवाजा तब ही खुलता है जब मैच का परिणाम आ जाता है। मैच के दौरान घर में क्या हो रहा होता है ये पड़ोसियों को भी नहीं पता होता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.