ब्लूमिंगडेल स्कूल में आयोजित हुआ ओलंपियाड प्रतियोगिता
प्रतियोगिता का आयोजन और विद्यार्थियों का उत्साह
बदायूं: ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ‘हिन्दुस्तान’ समाचार पत्र की ओर से कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी पर आधारित ‘ओलंपियाड’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता अलग-अलग स्तरों पर आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने देश-दुनिया से संबंधित भौगोलिक, ऐतिहासिक, सामाजिक, सांस्कृतिक आदि विषयों पर आधारित प्रश्नों का उत्तर दिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में उत्साह और जोश देखा गया।
अध्यक्ष और प्रधानाचार्य का मार्गदर्शन
इस अवसर पर स्कूल की अध्यक्ष पम्मी मेंहदीरत्ता ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में बौद्धिक, सामाजिक और मानसिक विकास होता है। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास और अपनी प्रतिभा को प्रमाणित करने की भावना विकसित होती है, जो उन्हें भविष्य में सफलता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।
प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपनी प्रतिभा और योग्यता का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि आज के विद्यार्थी ही भविष्य में हमारे देश के कर्णधार होंगे, और उन्हें अपने देश, समाज, और विश्व के बारे में जानकारी होना जरूरी है ताकि वे एक अच्छे नागरिक बन सकें।
विद्यालय परिवार की ओर से विद्यार्थियों को शुभकामनाएं
इस मौके पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली, कोऑर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा और समस्त विद्यालय परिवार ने प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दीं और उनके मनोबल को बढ़ाया।