रमज़ान व होली बाद बदले जाए पुराने तार और खंम्बे – सैयद मोहतशम

ज़र्ज़र तार और खम्बे रमज़ान व होली बाद बदलवाने के लियें सैयद मोहतशम ने लिखा अधीक्षण अभियंता को पत्र

Holi Ad3

रामपुर: युवा समाज सेवक और रामपुर छात्र प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष सैयद मोहतशम ने अधीक्षण अभियंता को पत्र लिख कर अतिरिक्त बिजनेस प्लान 2023/24 के अंतर्गत जर्जर 11 केवी लाईन के तार बदलने एवं लम्बे स्पेन में पोल लगाने का कार्य को आगे बढाए जाने का आग्रह किया है। मोहतशम मियाँ का कहना है कि रमज़ान का पाक महीना चल रहा है। होली की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। लेकिन इस त्योहार के मौसम में शहर में बार बार बिजली के जाने से जनता परेशांन है। बिजली न रहने से जहां लोगों को समय पर पानी नहीं मिल पा रहा है। वहीं इंवर्टर की बैटरी भी दगा दे रही है। विद्युत विभाग द्वारा जर्जर केवी लाइन बदलने की योजना के तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर केबल लगवाने और पोल गाड़ने का कार्य प्राइवेट एजेंसी से करवाया जा रहा है। यह एजेंसी कार्य के दौरान सम्बन्धित क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप कर कार्य करवा रही है। इसके कारण विद्युत उपभोक्ताओं को कई तरह की परेशानी हो रही है। बिजली न रहने से विभिन्न व्यावसायों और कारोबारियों को भी नुकसान हो रहा है। बिजली न रहने से जेनरेटर चलाने पर कारोबारियों को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। इस दौरान स्थानीय लोगों को पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। मोहतशम मुजतबा का कहना है कि बिजली न रहने से इनवर्टर भी दगा दे रहा है। महिलाओं और रोजेदारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोहतशम मुजतबा ने मांग की है की तार बदलने और पोल लगवाने के काम को आगे बड़ा दिया जाए जिससे की रमजान के महीने में हो रही अघोषित कटौती बंद हों सके।

Holi Ad2
Leave A Reply

Your email address will not be published.