सिकंदराबाद। शनिवार को नगर के डीडी कबाड़ी कन्या इंटर कॉलेज में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया व विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलंदशहर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष दीप्ती मित्तल रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरातन छात्रा कृष्णा यादव ने की। प्रधानाचार्य डॉ प्रियंका शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुरातन छात्राओं को आमंत्रित कर विचारों का आदान, प्रदान करने का अवसर और विद्यालय की स्मृतियों को ताजा करने का मंच दिया गया। जो पुरातन छात्राएं किसी पद पर कार्यरत है, उनकी उपलब्धी कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं के लिए प्ररेणा स्रोत रही और उनसे कुछ सीखने की ललक छात्राओं में दिखी । इस दौरान छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। अंतुल तेवतिया ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से अध्ययनरत छात्राओं को जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। दीप्ती मित्तल ने कहा कि यह कॉलेज प्रशासन की अच्छी पहल है। इस प्रकार के आयोजनों ने पुरातन छात्रों के अनुभव को जानने का मौका मिलता है। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं,छात्राएं , स्टॉफ मौजूद रहा।