आमजन से बेहतर समन्वय स्थापित कर शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण करें अधिकारी : डीएम

Holi Ad3

बदायूँ। संपूर्ण समाधान दिवस में हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अधिकारियों से आमजन से बेहतर समन्वय स्थापित करने व प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कुल 45 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से पांच का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष के गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए गए। वहीं तहसील परिसर में आयोजित पोषण पखवाड़े में जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व नवजात बच्चों का अन्नप्राशन भी किया।
तहसील दातागंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में से एक है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी मामलों में राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर ही शिकायतों का निस्तारण कराया जाए। अगर कहीं सहमति पत्र बनाया जा रहा है तो उसपर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर आवश्यक रूप से कराए जाएं।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विकास विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पेंशन संबंधी मामले व अन्य विभागों की कुल 45 शिकायती व प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई, जिनमें से पांच का मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा शेष के गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, उप जिलाधिकारी दातागंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Holi Ad2
Leave A Reply

Your email address will not be published.