रामपुर: जन सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष वसीम उल हसन खान के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारी और पीड़ित लोग राशन कार्ड से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए जिला पूर्ति अधिकारी से मिले।
समस्याओं का समाधान और अधिकारियों का आश्वासन
प्रदेश अध्यक्ष वसीम उल हसन खान ने बताया कि राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं को लेकर कई लोग समिति कार्यालय पर पहुंचे थे। इन लोगों ने ऑनलाइन आवेदन करने के बावजूद राशन कार्ड न बनने और पुराने राशन कार्ड में यूनिट नाम कटने की शिकायत की थी। इन समस्याओं को लेकर उन्होंने आज जिला पूर्ति अधिकारी से मुलाकात की और अपनी बात रखी। जिला पूर्ति अधिकारी ने तुरंत पेंडिंग राशन कार्ड के आवेदन निस्तारित कर दिए और यह आश्वासन दिया कि किसी गरीब का राशन कार्ड रोका नहीं जाएगा और न ही किसी का नाम काटा जाएगा, सिवाय उन लोगों के, जिनका आधार आयकर और जीएसटी से जुड़ा हुआ है।
समिति के पदाधिकारी और प्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर जन सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष वसीम उल हसन खान, नगर अध्यक्ष हारिस शमसी, नजमी खान, शिराज शमसी, सनी गुप्ता, हरविंदर सिंह, मुकर्रम मियां, तिब्यान अहमद, वसी खान, दानिश खान, इरफान उस्ताद, समद मियां, मनी सिंह, काशिफ शम्सी, शहाब, अरविंद महिला विंग की शमनाज़ बी, नाजिया बी, मेहनाज बी, अंजुम आरा, हूर बी, आबिदा नज़ीर, गुलनाज सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।