भारतीय किसान यूनियन (अनंत) के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन, सड़क पटरी से अतिक्रमण हटाने की मांग
गाजियाबाद: भारतीय किसान यूनियन (अनंत) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें खसरा नम्बर-1, लाल कुआं के पास आनंद सीएनजी पंप के नजदीक सड़क पटरी पर बने झुग्गियों के अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई। यूनियन ने बताया कि इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों को आवासीय परियोजना का लाभ और मुआवजा राशि ₹3,67,350/- दी जा चुकी है। RAP LEP की गाइडलाइन के अनुसार मुआवजा लेने के बाद दोबारा सड़क पर कब्जा करना प्रतिबंधित है, अतः अब इन अतिक्रमणों को हटाना आवश्यक है।
यूनियन के कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि यदि सात दिनों के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो भारतीय किसान यूनियन (अनंत) आंदोलन करने पर मजबूर होगी, जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम गाजियाबाद की होगी।
इस दौरान मौके पर मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष अजय चौधरी, प्रदेश सचिव मोहम्मद कादिर मंसूरी, प्रदेश मंत्री सचिन शर्मा, जिला अध्यक्ष शुभम त्यागी, जिला उपाध्यक्ष अजय, अक्षय श्रीवास्तव, कृष्ण त्यागी, सक्षम त्यागी, राहुल चौधरी, केशव शर्मा, अर्पित चौधरी, निशांत, और मोनू सहित सैकड़ों महिला और पुरुष कार्यकर्ता।
जिलाधिकारी ने सभी को आश्वासन दिया कि जल्द ही आवश्यक कार्रवाई कर अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।
Excellent