चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह मुकेश जैन दूसरी बार बने अध्यक्ष

तिजारा: तिजारा में विश्व प्रसिद्ध 1008 श्री चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का धूमधाम से आयोजन किया गया! जैन मंदिर ट्रस्ट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेश जैन ने दूसरी बार अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की है, इसी के साथ महामंत्री नरेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष शंभूलाल जैन, रवि जैन, नरेंद्र जैन उर्फ कालू, अमन जैन सहित करीब 10 लोगों ने नवीन कार्यकारिणी में शपथ ग्रहण की है! कार्यक्रम की शुरुआत भगवान चंद्र प्रभु की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलन एवं णमोकार मंत्र के साथ की गई! यह चुनाव राम अवतार शर्मा तथा नंदकिशोर आर्य चुनाव अधिकारी की देखरेख में संपन्न हुए! इस अवसर पर नवनिर्वाचित डेरा जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता समाज को जोड़ने की है तथा समाज के उत्थान में अपनी पूरी ताकत लगाऊंगा तथा जैन समाज की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का मेरा पहला लक्ष्य रहेगा! इस अवसर पर नगर परिषद के उपसभापति हरीश सांवरिया, पूर्व उपसभापति बने सिंह बिधूड़ी, देशपाल यादव, जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी बाबूलाल जैन, बच्चू सिंह जैन, फिरोजपुर हरियाणा के नगर पालिका अध्यक्ष मनीष जैन, पवन जैन, भारत लाल अग्रवाल, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष गुलशन गुप्ता, महंत जस्सू महाराज, नितिन जैन, सुरेंद्र जैन, रवि जैन सहित सैकड़ो जैन समाज के लोग तथा यात्रीगण उपस्थित रहे!

Leave A Reply

Your email address will not be published.