हे दुःख भंजन, मारूती नंदन, सुन लो मेरी पुकार, पवनसुत विनती बारम्बार…..

श्री बाला जी दरबार समिति की ओर से शहर में निकाली गई श्री बाला जी महाराज की भव्य शोभायात्रा

शहर विधायक आकाश सक्सेना ने शोभायात्रा का किया शुभारंभ, बोले रामपुर की सांस्कृतिक विरासत की पहचान है शोभायात्रा

रामपुर। हे दुःख भंजन, मारूती नंदन। सुन लो मेरी पुकार, पवनसुत विनती बारम्बार, जैसे भजनों की रामपुर में गूंज रही। मौका था श्री बाला जी महाराज की भव्य शोभायात्रा का, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अग्रवाल धर्मशाला पर संपन्न हुई। जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया।
शनिवार को श्री बाला जी दरबार समिति की ओर से श्री बाला जी महाराज के जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना ने गांधी समाधि से शोभायात्रा का शुभारंभ किया। इसके बाद श्री बाला जी, भगवान श्री राम, भगवान शिव आदि की भव्य झांकियों के साथ शोभायात्रा आगे बढ़ गई। राजद्वारा, मिस्टन गंज समेत शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शोभायात्रा अग्रवाल धर्मशाला पर संपन्न हुई। इस बीच भक्तिभजनों की धूम रही।

श्रद्धालु भजनों पर झूमते हुए नजर आए। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह शोभायात्रा का पुष्प बरसाकर स्वागत किया। इस दौरान शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि श्री बाला जी महाराज की यह भव्य शोभायात्रा रामपुर की सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुकी है। समाज के सभी वर्गों को उत्साह और उमंग के साथ इसमें सम्मिलित होना चाहिए, जिससे सभी भगवान श्री बाला जी महाराज की कृपा से कृतार्थ हो सकें। इस अवसर पर महंत अभिषेक मिश्रा, उप महंत आयुष मिश्रा, अनिल वशिष्ठ, जुगेश अरोड़ा कुक्कू, अनुज सक्सेना, पवन कुमार जैन, राजेंद्र भटनागर, प्रमोद अग्रवाल, विवेक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.